लखनऊ, मई 1 -- आशियाना स्थित बुद्ध पार्क के पास गुरुवार को फुटपाथ पर एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला। वहीं, बीबीडी स्थित इंदिरानहर में एक 40 वर्षीय युवक का शव मिला। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक शव की पहचान नहीं हो सकी। शरीर पर नीले रंग का लोवर और पीले रंग की टीशर्ट हैं। वहीं, इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताबिक इंदिरानहर रेगुलेटर के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को बाहर निकला। वहां ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे शव की पहचान हो पाए। शव 10 दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...