लखनऊ, अगस्त 19 -- आशियाना सेक्टर-आई में सड़क किनारे खेल रहे बच्चों को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित कार गेट तोड़कर घर में घुस गई। टक्कर से दो बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उनमें से एक की कॉलर बोन और पसली टूट गई। उधर, दोनों पक्षों के बीच समझौता न हो पाने पर पीड़ित परिवार ने घटना के एक सप्ताह बाद सोमवार को आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना सेक्टर-आई निवासी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हरिद्वार पाण्डेय के मुताबिक बीते 10 अगस्त को दोपहर में उनका पौत्र शौविक अपने घर के बाहर खड़ा था। पड़ोस के ही उसके दोस्त कुशल और सौमिल उपाध्याय साइकिल लेकर खड़े थे। तभी काली कार दो बच्चों को टक्कर मारते हुए घर के गेट से टकरा गई। एक बच्चा बाल-बाल बच गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शौविक और कुशल उछलकर काफी दूर जा गिरे। वहीं, घर का गेट टूटकर अलग हो गया। हादस...