लखनऊ, अक्टूबर 30 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना इलाके में खरीदारी कर लौट रही महिला की टीशर्ट और बाल पकड़ कर एक लुटेरा मंगलसूत्र लेकर भाग निकला। घटना के बाद पीड़िता ने शोर मचाया। लोग दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश भाग निकला। पुलिस ने जांच शुरू की है। आशियाना के सेक्टर आई निवासी नेहा मिश्रा के मुताबिक वह 28 अक्टूबर को बाजार गई थीं। कपड़े के शोरूम से निकल कर वह एलपीएस गेट के पास पहुंची थीं तभी एक बदमाश ने उनकी टीशर्ट और बाल पकड़ कर उनके गले से मंगलसूत्र खींच लिया। लूट के बाद लुटेरा बाइक से भाग निकला। पीड़िता ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक लुटेरे भाग निकला। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। बेलगाम लुटेरे आए दिन अंजाम दे रहे घटनाएं बेखौफ लुटेरे चेन लूट की घटनाएं आए दिन कारित कर रहे हैं। 20 सितंबर को बदमाशों ने गुडं...