लखनऊ, मई 29 -- शहर में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है। इस बार एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। उसकी जांच निजी केंद्र पर हुई थी। वह घर ही अब स्वस्थ है। आशियाना रुचि खंड निवासी महिला (53) उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा से इसी सप्ताह घर लौटीं। इसके बाद सांस लेने में समस्या व कोरोना जैसे मिलते-जुलते लक्षण होने पर परिवारीजनों ने जांच करवाई। साथ ही दवा लेनी शुरू कर दी। निजी केंद्र पर हुई जांच में महिला को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक महिला घर पर ही हैं। अब उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं है। कोरोना के लक्षण भी समाप्त हो चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट जेएन1 खतरनाक नहीं है। लोगों को अधिक पैनिक होने या घबराने की जरूरत नहीं है। लक्षण लगने पर किसी भी सरकारी अस्पताल में जांच करवाएं। डॉक्टर ...