बागपत, जून 17 -- यूपी के बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक होटल में महिला अपने प्रेमी संग पहुंची। जब इस बात की भनक ससुरालीजनों को चली तो वह पीछे-पीछे होटल पहुंच गए। होटल में ससुरालियों को देख महिला के होश उड़ गए। वह आनन-फानन में होटल की दीवार फांदकर फरार हो गई। हालांकि परिजनों ने उसके प्रेमी को पकड़ लिया। उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। ये मामला क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है। पति का आरोप है उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध है। विरोध करने पर वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस में शिकायत करने पर दोनों पक्षों को काउंसिलिंग के लिए बागपत बुलाया। काउंसिलिंग के बाद महिला बागपत से बस में बैठकर बड़ौत पहुंची। वहां से एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर ए...