नई दिल्ली, मई 18 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में बताया कि साल 1990 में आई हिट फिल्म आशिकी के लिए उन्हें अभी तक पूरे पैसे नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि आजतक वो कभी मेकर्स के पास पूरी फीस के लिए नहीं गईं। उस वक्त की इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए अनु ने कहा, "दाऊद इब्राहिम जैसे लोग इस पर राज करते थे। इंडस्ट्री में आने वाला सारा पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था।" आशिकी से अनु अग्रवाल को घर-घर में पहचान दिलाई। इस फिल्म में अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय नजर आए थे। उस वक्त फिल्म से लेकर फिल्म के गाने तक सुपरहिट साबित हुए थे। अनु को नहीं मिली आशिकी की पूरी फीस पिंकविला के साथ खास बातचीत में अनु अग्रवाल ने कहा, "मुझे आजतक आशिकी के लिए पूरी फीस नहीं मिली है। मुझे फिल्म फीस का केवल 60 पर्सेंट मिला था। उन्हें अभी भी मेरा 40 पर्सेंट देना...