बदायूं, नवम्बर 22 -- सहसवान। आशा संगनियों ने अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया। आशाओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नाराज़गी व्यक्त करते हुए चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जल्द मांगें पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को आशा संगनियों ने अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना-प्रदर्शन कर सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ प्रशांत त्यागी को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए आशाओं ने कहा कि उन्हें शुरू में मात्र दो कार्यों के लिए नियुक्त किया गया था। लेकिन वर्तमान में उनसे करीब 36 कार्य कराए जा रहे हैं। आशाओं का कहना है कि लगातार बढ़ते कार्यभार के बावजूद उन्हें उचित मानदेय और सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रहीं। संगठन ने प्रमुख मांग रखते हुए कहा कि आशा बहनों को र...