उन्नाव, नवम्बर 13 -- असोहा। विकासखण्ड की आशाबहुओं ने भुगतान न होने पर कलम बंद हड़ताल की। आशाबहुओं का आरोप है कि पूर्व में उनके किए गए कार्यों का आज तक भुगतान नहीं हुआ। भुगतान की कई बार मांग की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता देवी के नेतृत्व में तारावती, कल्पना वर्मा, रंजीता, शालिनी, संगीता देवी, मायादेवी, प्रियंका, शिवानी, निर्मला देवी, शिवानी आदि सीएचसी परिसर पर एकत्र हुईं। इसके बाद धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। 17 नवंबर को दिल्ली के लिए करेंगी कूच नवाबगंज। विकासखंड में कार्यरत् आशा बहुओं ने लंबित भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष उमा देवी के नेतृत्व में गुरुवार को आशाओं ने सीएचसी पर प्रदर्शन कर दिल्ली के जंतर मंतर पर 17 नवंबर को प्रदर्शन करने की घोषणा की। समिति अध्यक्ष उमा देवी ने बताया कि लंबित भ...