सीतापुर, नवम्बर 21 -- बिसवां, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर में कार्यरत आशा बहुओं को इन फैक्टोमीटर, स्टूडियो मीटर, वजन करने की मशीन जैसे उपकरण वितरित किए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आशा बहू को इन उपकरणों के माध्यम से शिशुओं व वयस्कों को उपचार देने में सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी, सफाई व खाद्य निरीक्षक सौरभ शुक्ला, कर निरीक्षक आशीष यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...