मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। 26वीं मुजफ्फरपुर इंटर स्कूल सह जिला ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को एलएस कॉलेज खेल मैदान में स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा योग संस्थान के एथलीटों का दबदबा रहा। वहीं ब्रांज फिजिकल एकेडमी, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, बीपी इन्द्रप्रस्थ, नवराष्ट्रा हाईस्कूल व एलएनटी कॉलेज के एथलीट अपने-अपने कैटेगरी में मेडल जीतने में सफल रहे। वीमेंस कैटेगरी में ब्रांज फिजिकल एकेडमी की आशा कुमारी ने 17.16 सेकेंड में सौ मीटर की फरार्टा दौड़ जीत ली। एलएनटी कॉलेज की विशाखा कुमारी दूसरे स्थान पर जबकि एसएनएस कॉलेज की अंकिता राज तीसरे स्थान पर रही। विशिष्ट अतिथि बीआरएबीयू स्पोर्ट्स कौंसिल के सचिव डॉ. अशोक कुमार साह, एमडीएए के पूर्व सचिव शशि भूषण, वॉलीबॉल के पूर्व नेशनल खिलाड़ी कमल भसीन, महेन्द्र प्रसाद, डॉ. ...