बदायूं, फरवरी 27 -- गांव बिहारीपुर अजब निवासी मानपाल ने अपने क्षेत्र की आशा परRs.आठ सौ रुपये लेकर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में लिखित शिकायत एमओआईसी डॉ. रितेश भसीन से की गयी है। एमओआईसी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों को 27 फरवरी बुलाया गया है। शिकायत की जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। जांच में अगर आशा पर लगा आरोप सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...