जौनपुर, नवम्बर 16 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मापुर ब्लाक की आशा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सीएचसी चोरसंड पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रवण कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। आशा कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगों में बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान, प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, राज्य कर्मचारियों की भांति सुविधा, मानदेय का नियमित भुगतान इत्यादि शामिल है। इस दौरान एआरओ अभिषेक मौर्य, बीसीपीएम सुधीर मौर्य, मीना देवी, रेखा मौर्य, सविता मौर्य अन्य आशा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...