गोरखपुर, मई 10 -- भटहट। हिन्दुस्तान संवाद सीएचसी में आशा द्वारा गर्भवती को निजी अस्पताल में प्रसव कराने का मामला ठंडा नहीं हुआ है। प्रसूता की मां की शिकायत पर आशा कार्यकर्त्री के खिलाफ जांच चल रही है। शनिवार को आशा कार्यकर्त्री ने नोटिस का जवाब अधीक्षक को सौंप दिया है। अधीक्षक ने आशा को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा था। अतरौलिया की प्रसूता की सास शारदा देवी गांव के आशा पर गम्भीर आरोप लगायी है। आरोप है कि आशा उसे गुमराह कर बहू का कस्बे के एक निजी अस्पताल में सिजेरियन कराने के लिए 15 हजार रुपये में तय करायी थी। मगर ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने उससे 50 हजार रुपये गलत तरीके से वसूल लिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित आशा द्वारा नोटिस का जवाब दे दिया गया है। आशा द्वारा सीएचसी पर कराये जाने वाले संस्थागत प्रसव के रिकॉर्ड को द...