हरदोई, नवम्बर 9 -- फोटो कैप्शन फोटो 31 : आशा नगर पूर्वी में आपके अपने अख़बार हिन्दुस्तान से बाशिंदों ने अपनी समस्याएं बताई और उनके निस्तारण के सुझाव भी दिए। फोटो 32: लोगों के घरों तक जाने वाली जर्जर और कच्ची गली। फोटो 33: बिजली के पोल पर नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, रात में रहता अंधेरा। फोटो 34: लटकते बिजली के तार, अक्सर उठती चिंगारी। फोटो 35: खड़जा के दोनों ओर नाली की नियमित सफाई न होने से रहता जलभराव। ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् दो ग्राम पंचायतों व नगर पालिका सीमा में उलझा आशा नगर पूर्वी, अटका विकास आशा नगर पूर्वी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा है। सड़क, नाली, बिजली, जल आपूर्ति और साफ-सफाई जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं के लिए यहां के लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहीं जर्जर कच्ची गलियां हैं, कहीं ...