सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का पुनर्गठन सोमवार को जिला पंचायत सभागार में दो सत्रों में संपन्न हुआ। मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले सत्र में जिला प्रमुख सुमित सिंह व विभाग संयोजक अमन शांडिल्य ने विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं तथा सामाजिक जीवन में कार्यों और योगदान से उपस्थित छात्रों को परिचित कराया। नगर मंत्री अलख कांत श्रीवास्तव ने मंत्री प्रतिवेदन करते हुए पिछले एक साल के कार्यक्रमों का लेखा जोखा बताया। चुनाव अधिकारी के रूप में विभाग प्रमुख मनु शर्मा रहे। दूसरे सत्र में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। शिक्षक शिक्षिकाओं में नगर अध्यक्षा आशा सिंह, नगर उपाध्यक्ष अरविंद प्रकाश भार्गव, दीप कुमार, कृष्ण मोहन शुक्ला, मनोज चतु...