किशनगंज, मई 9 -- पोठिया । गुरुवार को पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस आर अंसारी की अध्यक्षता में आशा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को जारी किए गए आशा ऐप में शामिल करने का निर्देश दिया गया। इस प्रकार मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना,संस्थागत प्रशव,प्रधान मंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना,नवजात शिशुओं का लगातार सात वर्षो तक विजिट करना, एचवीएनसी गैर संचारी एवं संचारी रोग का लक्षण पहचान कर नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर पर भेजकर इलाज करवाना,होम डिलीवरी मुक्त पंचायत बनाने इस प्रकार गर्भवती महिलाओ का शत प्रतिशत प्रसव कराये जाने पर जोर दिया गया। मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...