कटिहार, मई 20 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा के सभागार में सोमवार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आशा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आशा कर्मी स्वास्थ्य विभाग की नींव है उनकी मेहनत लगन व तत्परता से विभाग अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। उन्होंने आशा दिवस की बधाई दिया तथा अपने कामों के प्रति सजग रहने को कहा। बीसीएम शंभु कुमार ने बताया कि बैठक में सभी आशा कर्मियों का सर्वे रजिस्टर बारीकी से जांच किया गया। इसके साथ ही सभी आशा कर्मी को बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में गर्भवती महिला तथा छोटे-छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। परिवार नियोजन पर ज्यादा स...