चम्पावत, जनवरी 21 -- चम्पावत। पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा जन संवाद कार्यक्रम हुआ। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख शंकर अधिकारी ने आशाओं को स्वास्थ्य सेवा की धुरी बताया। पाटी में बुधवार को एक दिनी जन संवाद कार्यक्रम हुआ। आशाओं को स्वच्छता, पोषण, परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संचारी रोगों की रोकथाम जानकारी दी गई। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथ ज्येष्ठ प्रमुख खड़क सिंह, एमओआईसी डॉ. बलबीर सिंह, डॉ.मनीषा, अमर चंद ठाकुर, राजू पनेरू, बबीता पांडेय, जगदीश जोशी, पुष्पा जोशी और रणजीत मेहता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...