मधुबनी, मई 16 -- खजौली। सामुदायिक सेवा केंद्र खजौली के कार्यालय में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ .ज्योतींद्र नारायण ने आशा चयन को लेकर चिन्हित पंचायत के मुखिया के साथ बैठक की। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा .ज्योतींद्र नारायण ने उपस्थित सभी मुखिया को 30 मई से पहले हर हाल में अपने अपने पंचायत में तिथि निर्धारित कर आम सभा लगाकर आशा कार्यकर्ताओं का चयन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चयनित जो भी पंचायत के वार्ड में आशा की पद रिक्त है उस पंचायत के मुखिया को तीन बार नोटिस निर्गत कर आशा चयन के लिए निदेशित किया जा चुका है। मौके पर बीसीएम शंभु कुमार,मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह उर्फ कोका सिंह, चंद्रडीह पंचायत के मुखिया जय प्रकाश मंडल, बेता ककरघट्टी के मुखिया श्रीमोहन झा, रसीदपुर पंचायत के मुखिया राम एकवाल राय, खजौली...