लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- चपरतला। पसगवां विकासखंड के चार ग्राम पंचायतों में आशा चयन को लेकर खुली बैठक के लिए शासन द्वारा बनाई गई टीम गांव पहुंची। जहां आवेदिका व ग्राम प्रधान अनुपस्थित होने के चलते चयन प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई। पसगवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत अब्बासपुर, सेमराघाट, फरिया पिपरिया, खूंटी खुर्द में आशा के चयन को लेकर खुली बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। जहां अधूरे कोरम के चलते बैठक निरस्त की गई। कहीं प्रधान तो कहीं आवेदिका नहीं पहुंची। जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक अश्वनी वर्मा ने बताया कि अब्बासपुर में आवेदिका के उपस्थित न होने से बैठक नहीं हो पाई। वहीं सेमराघाट, फरिया पिपरिया, खूंटी खुर्द में ग्राम प्रधानों के न पहुंचने से बैठक निरस्त की गई। बैठक की अगली तारीख जल्द ही तय की जाएगी। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ प्रमोद रावत सीएस...