औरंगाबाद, जुलाई 3 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता के चयन को लेकर आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड संख्या 10 और 11 की आम सभा दुर्गा मंदिर के समीप आयोजित की गई। सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। आम सभा की अध्यक्षता क्रमशः वार्ड पार्षद जगिया देवी एवं संजय प्रसाद ने की। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. यतींद्र प्रसाद, बीसीएम अमृता कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। बीसीएम ने बताया कि वार्ड संख्या 12 और 13 की आम सभाएं भी निर्धारित कार्यक्रम के तहत संपन्न हुईं। उन्होंने कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया के तहत योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...