समस्तीपुर, जनवरी 31 -- ताजपुर। जनता मैदान में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (ऐक्टू) की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजू कुमारी की अध्यक्षता व प्रखंड सचिव सविता कुमारी के संचालन में हुई। बैठक को स्कीम वर्कर्स के लीडर एवं माले के बिहार विधान परिषद सदस्य शशि यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आशा को पारितोषिक शब्द हटाकर मानदेय देने, आशा को राज्यकर्मी का दर्जा देने एवं वेतन देने की लड़ाई सरकार से संगठन लड़ रहा है। दूसरे राज्यों में आशा को मानदेय, अधिक राशि समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन बिहार में जदयू-भाजपा की नीतीश सरकार आश्वासन देकर मुकर गई है। उन्होंने आशा समेत तमाम स्कीम वर्कर्स से 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाले महाजुटान रैली में शामिल होने की अपील की। माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने स...