बिजनौर, अगस्त 3 -- गांव हरेवला उर्फ भगोता में एक महिला के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। गांव की ही रहने वाली संजया पत्नी जसवंत ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही दीपू, मालती, सलोनी और शीशपाल ने उन्हें रोककर मारपीट की और गाली-गलौज की। संजया ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि तीन वर्ष पहले उसके पति के साथ गांव के ही विपिन व उसके परिजनों ने मारपीट की थी। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उधर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। संजया ने पुलिस को बताया कि वह आशा के पद पर कार्यरत हैं और घटना के समय वह अपनी ड्यूटी जा रही...