गंगापार, जुलाई 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। पति की पिटाई से छुब्ध आशा कार्यकत्री मेजा थाने पहुंच गुनई गहरपुर में निजी अस्पताल चलाने वाले संचालक के खिलाफ तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई। बताया कि वह सीएचसी मेजा में आशा के पद पर तैनात है। मेजा मांडा मार्ग पर गुनई गहरपुर गांव के सामने निजी अस्पताल का संचालक उससे मरीज लाने की बात करते हैं, मरीज न देने पर अक्सर अभद्रता करते हैं। 14 जुलाई को शाम छह बजे वह पति के साथ सीएचसी मेजा में मौजूद थी। इसी बीच अस्पताल संचालक उनसे भिड़ गए। उनकी पिटाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...