सीतामढ़ी, मई 15 -- सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के सचिव के निर्देशों के तहत जिले में आशा कार्यकर्ताओं की चयन की प्रक्रिया को जल्द पूरी की जाएगी। डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें आगामी एक माह के भीतर आशा कार्यकर्ताओं का चयन सुनिश्चित करने की योजना पर चर्चा की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार, उप विकास आयुक्त मनन राम, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृज किशोर पांडेय, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. आरके यादव, डीपीएम आसित रंजन और डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बीसीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। डीएम ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की बहाली प्रक्र...