लखीसराय, जुलाई 24 -- हलसी, एक संवाददाता प्रखंड के बल्लोपुर पंचायत,भनपुरा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में भी रिक्ति के आलोक में आशा(स्वास्थ्य कर्मी) की बहाली है।बल्लोपुर पंचायत के बल्लोपुर वार्ड-3 एवं महरथ वार्ड-12 में तथा भनपुरा पंचायत के तरहारी गांव वार्ड संख्या-06 में आशा की बहाली हेतु मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा हो चुकी है।आशा बहाली हेतु प्रखंड स्वास्थ्यकर्मी पर्यवेक्षक की उपस्थिति में फार्म भी जमा किया जा चुका है।हालांकि पर्यवेक्षक द्वारा आवेदन का गहन जांच-पड़ताल करने हेतु फार्म को अपने पास ले लिया गया है। फिर भी फार्म भरे अभ्यर्थी के मन में आशंका है कि मुखिया अपने चहेते मन-पसंदीदा चाहत की पूर्ति करने वाले लोगों की बहाली मेधा अंक कम रहते हुए भी कर देंगे।मालूम हो कि आशा की बहाली मैट्रिक मेधा प्राप्तांक के आधार पर की जाती है तथा किसी जन...