पलामू, नवम्बर 16 -- मेदिनीनगर। शहर के रेड़मा चौक ललिताश्री कॉपलेक्स में अंकुरम आईवीएफ फर्टिलिटी एवं टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का मेदिनीनगर की पूर्व महापौर अरूणा शंकर ने उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथिडॉ आरपी सिन्हा, पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ राजीव नयन के अलावा जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक आदि की मौजूदगी में उदघाटन करते हुए अरूणा शंकर ने कहा कि इस केंद्र से बांझपन की समस्या से जूझ रहे दंपतियों को आधुनिक तकनीक व विशेषज्ञों की टीम से विश्वसनीय उन्नत उपचार मिल सकेगा। आईवीएफ, आईयूआई, आईसीएसआई सहित विभिन्न अत्याधुनिक सुविधाएं और जांच की सुविधा मिलेगी जिससे संतान सुख की प्रतीक्षा कर रहे परिवारों को आशा की नई किरण मिलेगी। संचालकों ने गुणवत्तापूर्ण उपचार का भरोसा दिया। केंद्र के प्रमुख डॉ रोहित श्रीवास्तव, डॉ राज नारा...