संभल, मई 8 -- मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बुधवार को पवांसा ब्लाक की ग्राम पंचायत किसोली और चिरौली भगवंतपुर में आयोजित वीएचएनडी (वेलनेस, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) सत्र का निरीक्षण किया। सीडीओ ने निरीक्षण में पाया गया कि आशा कार्यकर्ता की डायरी अपूर्ण थी, जिसके कारण कई गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण अधूरा था। उनकी जांच के अभिलेख सत्यापित नहीं किए जा सके। एमसीपी कार्ड की जांच में पाया गया कि बच्चों के टीकाकरण की ड्यू तारीख कार्ड में दर्ज नहीं थी और कई टीकाकरण अपूर्ण पाए गए। एएनएम द्वारा आशा और आंगनबाड़ी की सही तरीके से समीक्षा नहीं की जा रही थी, जिसके कारण गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य केंद्रों तक नहीं आ पा रही थीं और टीकाकरण का प्रतिशत भी खराब था। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बच्चों के वजन मापने के लिए वेटिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध न...