दरभंगा, जून 25 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार ने आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर मंगलवार को समीक्षा की। डीएम ने सभी आशा को प्रशिक्षण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आईडी कार्ड सक्रिय करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। डीएम ने कहा कि एक जुलाई तक सभी आशा का आईडी सक्रिय रहना चाहिए। सभी को मिशन मोड में कार्य करने का सख्त निर्देश दिया। कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने आईटी प्रबंधक आयुष्मान को प्रतिदिन प्रखंडवार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला स्तर पर सिविल सर्जन अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने आशा के माध्यम से घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया। कहा कि आशा राशन कार्ड संख्या से पता कर लेंगे की आयुष्मान कार्ड बना है कि नहीं। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी...