मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता/मृत्युंजय। मुजफ्फरपुर सहित सूबे के सभी जिलों में आशा कार्यकर्ता 78 अंकों के मानक पर परखी जाएंगी। इसका निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। आशा कार्यकर्ताओं के काम का मूल्यांकन जिला स्तर पर किया जाएगा। तीन महीने से कोई काम नहीं कर रहीं और विभाग के पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड नहीं करने वाली आशा चिन्हित की जाएंगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग से निर्देश आने पर सीएस डॉ अजय कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियों को आशा कार्यकर्ताओं के कामकाज का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है। सभी पीएचसी को 29 मई तक नॉन वर्किंग आशा कार्यकर्ताओं की सूची और उनके काम का मूल्यांकन कर जिले को रिपोर्ट भेजनी है। जिलों से यह रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी। 38 से कम नंबर पर होंगी चयन मुक्त आशा कार्यकर्ताओं के काम का मूल्यांकन...