औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड के पिपरौरा पंचायत मुख्यालय वार्ड संख्या 10 में आशा कार्यकर्ता की बहाली को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बहाली प्रक्रिया में अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों के अनुसार, इस पद के लिए दो महिलाओं ने आवेदन किया था, जिनमें से एक की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। इसके बावजूद कम शैक्षणिक योग्यता वाली उम्मीदवार का चयन कर लिया गया। इसको लेकर शोभा देवी ने विरोध जताते हुए कहा कि बहाली पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में ग्राम सभा आयोजित किए बिना ही मुखिया द्वारा आशा कार्यकर्ता की बहाली कर दी गई, जिसकी शिकायत डीएम, डीडीसी, सिविल सर्जन, बीडीओ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को की गई है। इस मामले में पिपरौरा पंचायत के मुखिया धनंजय यादव ने ...