भागलपुर, सितम्बर 13 -- नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आशा कार्यकर्ता चयन के लिए शुक्रवार को तीन वार्ड में आमसभा का आयोजन हुआ। आमसभा में मौजूद रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि वार्ड 22, 25, 26 में पार्षद की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित कर आवेदन लिया गया। आवेदन की सूची बनाकर स्वकृति के लिए सीएस को भेजा जाएगा। अंतिम आदेश सीएस का होगा। इस अवसर पर बीसीएम मौजूद थे। इधर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक का पद रिक्त रहने से स्वास्थ्य विभाग के कई आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...