पटना, जुलाई 30 -- बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट -ऐक्टू) की अध्यक्ष एमएलसी शशि यादव, ऐक्टू नेता रणविजय कुमार एवं महासंघ (गोप गुट) अध्यक्ष रामबली प्रसाद ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर आशा कार्यकर्ताओं की मासिक पारितोषिक राशि को 1000 से बढ़ाकर 3000 किये जाने को छोटी जीत बताया है। नेताओं ने बुधवार को जारी संयुक्त बयान में कहा है कि 12 अगस्त 23 को सरकार के साथ हुए लिखित समझौता के अनुसार 3000 मानदेय की घोषणा का सभी को इंतजार था। पर, चालाकी दिखाते हुए सरकार ने पारितोषिक राशि की घोषणा की है। इस तरह मासिक मानदेय शब्द से बचने की कोशिश की गई है। इसके खिलाफ 12 अगस्त को पटना के गर्दनीबाग को गुलाबी साड़ी से पाट देने का आह्वान राज्य की आशाओं से नेताओं ने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...