लखीसराय, जून 2 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड और नगर परिषद के कई आशा कार्यकर्ताओं ने पिछले फरवरी 25 माह के मानदेय नहीं मिलने की शिकायत की है। मार्च 25 का मानदेय उनके खाते में आ गया है,मगर गत फरवरी माह का मानदेय नहीं आया है। एक आशा कार्यकर्ता ने कहा कि पिछले साल भी एक माह का मानदेय नहीं मिला था। दावा-प्रपत्र भर कर समय पर भेज दिया गया था। इस संबंध में कार्डिनेटर राजेश प्रमाणिक ने कहा कि स्टेट हेल्थ सोसाइटी से मानदेय भुगतान होता है। इस बीच अप्रैल-मई के दावा प्रपत्र को आगामी 5 जून तक भर कर सीएचसी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...