लखीसराय, अक्टूबर 5 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय सीएचसी में शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. मृंत्युजय कुमार, पोलिये मॉनीटर सुधीर कुमार, कॉआर्डिनेटर राजेश प्रमाणिक आदि प्रशिक्षण में उपस्थित थे। श्री प्रमाणिक के अनुसार नगर परिषद और प्रखंड के विभिन्न गांवों में 6 से 15 अक्टूबर तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलेगा। कुष्ठ रोगियों की पहचान ,लक्षण आदि के बारे में जानकारी दी गई। लक्षण के आधार पर सीएचसी जांच भेजने का निर्देश दिया गया। दूसरी ओर पोलियो के लिए भी पोलियो सुपरवाइजर व कुछ टीमों को प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...