लखीसराय, दिसम्बर 11 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद और पंचायतों में मोबाइल से घर -घर जाकर सर्वे कार्य में लोगों के द्वारा आधार कार्ड नहीं दिखाया जाता है। कुछ अल्पसंख्यक समुदाय एवं अन्य लोग कहने के बाद भी आधार कार्ड से जन्म तिथि, नाम , पता सही रुप में उतारने नहीं देते। फैसीलिटेटर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी सहयोग भी नहीं करते। ऐसे में घर-घर जाकर इंट्री करने में आशा कार्यकर्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस तरह से आखिर कैसे काम करें, लोगों के साथ-साथ विभागीय पदाधिकारियों का भी उचित सहयोग नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...