बाराबंकी, अगस्त 3 -- हैदरगढ़। सीएचसी के समीप स्थित निजी ब्लड कलेक्शन सेंटरकर्मी ने एक आशा कार्यकत्र्री की पिटाई कर दी। उसे अपमानित कर जान से मार डालने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। हैदरगढ़ कस्बा स्थित सुभाष वार्ड की लीलावती ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वह आशा कार्यकत्र्री है। 30 जुलाई की दोपहर वह सीएचसी के समीप एक मेडिकल स्टोर पर बैठी थी। इसी समय मेडिकल स्टोर से सटे हुए ब्लड कलेक्शन सेंटर का कर्मचारी इन्दल कुमार आकर अकारण गालियां देने लगा। मना करने पर उसने मारा पीटा व अपमानित किया और धमकी दी। वहीं सीएचसी के समीप ब्लड कलेक्शन सेंटर का कर्मचारी इंदल ने कहा कि वह ब्लड सैंपल ले रहा था। इसी समय आशा कार्यकत्र्री उसका वीडियो बना रही थी। मना किया तो विवाद करने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...