लखनऊ, जुलाई 28 -- आशा और संगिनी ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय का घेराव किया। समय से वेतन न मिलने, एएनसी का भुगतान कई साल से न होने समेत अन्य मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई। सीएमओ के कमरे के बाहर नारेबाजी भी की। मांग की कि वित्त वर्ष 2024-2025 के हर मद का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। समिति की अध्यक्ष इंदूबाला, जिला प्रभारी मीना यादव ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार प्रसव पूर्व समस्त जांच एवं टीकाकरण करवाने के बाद एएनएसी भुगतान 300 रुपये किया जाता है। वाउचर भरकर देने के बाद भी काफी समय से भुगतान नहीं किया गया है। शोषण किया जा रहा है। आशा और आशा संगिनी को पीएचसी, सीएचसी पर बैठने के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया जाए। केंद्र से आने वाला बजट भी बंद हो गया है। इस मौके पर कौशल्या, स्नेहलता, लक्ष्मी आदि आशा व संगिनी मौजूद रहीं। अफसरों के आश्वासन के बाद ...