फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- विजयीपुर। बीसीपीएम बनकर बुधवार को मझिगवां गांव की आशा बहू के मोबाइल पर ठग ने फोन किया। गांव की गर्भवती महिलाओं से बात कराने की बात कही। उनके खाते में पांच हजार की रकम भेजने की बात कह खाता नंबर फिर ओटीपी पूछ कर कई धात्रियों के खाते से रुपये उड़ा दिये। खास मऊ गांव की आशा बहू के फोन में फोन कर गर्भवती महिलाओं से बात करने पर उसके खाते से लगभग 29 हजार रुपए निकाल लिए इसी प्रकार मनीपुर सेमरिया गांव की आशा बहू जयलली देवी को फोनकर वीरेंद्र सिंह की पत्नी से बात की। ओटीपी लेकर उनके खाते से नौ हजार और लालचंद निषाद के खाते सेRs.34 सौ निकाल लिए। जब आशाबहू ने खंड चिकित्सा अधिकारी को मामले से अवगत कराया तब साइबर ठगी का खुलासा हुआ। पीड़ितों ने साइबर पोर्टल में शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...