आजमगढ़, मई 31 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल परिसर के सभागार में शुक्रवार को आशा संगिनी के साथ बैठक हुई। उनके कायार्े के विषण, संवेदीकरण आदि बिंदुओ पर चर्चा की गई। एसीएमओ डॉ. यूएस पांडेय ने आशा संगिनी के कार्य, दायित्व के प्रजि जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आशा संगिनी प्रति माह अपने क्षेत्र की आशाओं का भ्रमण सुनिश्चित करते हुए उनको जागरूक करना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में यूनिसेफ, यूएनडीपी एवं यूपीटीयू के प्रतिनिधि ने संवेदीकरण किया। संबंधित ब्लॉक के बीसीपीएम ने आशा संगिनी को वाउचर एवं ई कवच के विषय में प्रशिक्षण दिया। डीसीपीएम ने आशा की समीक्षा से संबंधित टूल्स पर समीक्षा करने करने के लिए आशा संगिनी को प्रशिक्षण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...