उन्नाव, दिसम्बर 15 -- उन्नाव। मानदेय, बीमा व बकाया भुगतान की लंबित मांगों को लेकर आशा बहुओं का सब्र सोमवार को टूट गया। मांगे पूरी न होने से आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में कार्य बहिष्कार कर पल्स पोलियो समेत सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम ठप कर दिए। प्रदर्शनकारी आशाओं ने सीएमओ कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी किया। आशाओं का नेतृत्व कर रहीं प्रिया व मिथलेश तिवारी ने कहा कि आशाओं से हर कार्यक्रम में काम तो लिया जाता है, लेकिन प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नवंबर माह में निश्चित मानदेय देने और स्वास्थ्य व जीवन बीमा की सुविधा का भरोसा दिया था, पर अब तक कोई सुविधा नहीं मिल सकी है। प्रदर्शनकारी आशाओं ने चेतावनी दी कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक धरना जारी रहे...