कन्नौज, नवम्बर 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों ने पिछले तीन महीने से भुगतान न मिलने से क्षुब्ध होकर प्रभारी चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि बुधवार तक भुगतान नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर देंगी। आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, और रोजमर्रा के खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर बार पोर्टल में तकनीकी खराबी या अन्य बहाने बनाकर भुगतान रोका जा रहा है। जबकि वह गांव-गांव जाकर गर्भवती महिलाओं की देखभाल, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच जैसे महत्वपूर्ण कार्य बिना रुके कर रही हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य...