कन्नौज, जनवरी 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आशा वर्कर्स ने उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोल्ड चेन में तीसरे दिन भी ताला नहीं खुलने दिया। आशाओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उत्तर प्रदेश आशा वकर्स यूनियन के तत्वावधान में संगठन की जिला उपाध्यक्ष सुमन देवी के नेतृत्व में आशाओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया। आशाओं ने तीसरे दिन भी कोल्ड चैन का ताला नहीं खुलने दिया। साथ ही अपनी तमाम मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया। आशाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा की जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाति तब तक उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...