अलीगढ़, जुलाई 16 -- -बिजौली, लोधा व खैर में 21 नई आशाओं की तैनाती जल्द अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका और मजबूत होने जा रही है। लंबे समय से लंबित 21 आशा कार्यकर्ताओं की चयन प्रक्रिया को आखिरकार स्वीकृति मिल गई है। यह चयन बिजौली, लोधा और खैर क्षेत्र में किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को नया संबल मिलेगा। बिजौली क्षेत्र में पांच, लोधा में चार और खैर में तीन नई आशाओं की नियुक्ति की जाएगी। शेष पद अन्य प्राथमिक क्षेत्रों में भरे जाएंगे। खास बात यह है कि ये आशाएं सिर्फ एलोपैथिक स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि आयुर्वेदिक अस्पतालों से भी जुड़कर जनमानस को पारंपरिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करेंगी। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से टीकाकरण, मातृ...