लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, संवाददाता। आशा एवं आशा संगिनी ने राज्य कर्मचारी का दर्जा और निश्चित मानदेय मांगा है। इस मुख्य मांग के समर्थन में शुक्रवार को ऑल आशा, आशा संगिनी कार्यकर्त्री सेवा समिति के बैनर तले एकजुटता दिखाई। आशियाना सेक्टर जे स्थित समिति के कार्यालय में आशा व संगिनी की बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक आशीष तिवारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा ने कहा कि प्रदेश में आशा एवं आशा संगिनी सर्दी, गर्मी, बारिश की परवाह न करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही समस्त योजना को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। आशा से 53 प्रकार के कार्य कराए जा रहे हैं। आशा और आशा संगिनी की मांग है कि प्रोत्साहन राशि पर आधारित भुगतान प्रणाली को तत्काल बंद किया जाए। इसके बजाए आशा कार्यकर्ताओं को न्यूनतम 18 हजार, आशा संगिनी को न्यूनतम 24 हजार प्रति माह निश्चित और नि...