बाराबंकी, मई 1 -- बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के ददौरा गांव में पास संचालित ईंट भट्ठे के लिए ईंट पाथने का काम करने वाले श्रमिक की उसके दोस्त ने ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के कई निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी मृतक का दोस्त था। बताया जा रहा है कि हत्या आशनाई के चक्कर में की गई है। एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया है। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुआल के ढेर में मिला खून से लथपथ शव: रामनगर थाना के ददौरा गांव के पास विजय कुमार सिंह का ईंट भट्ठा संचालित है। ईंट भट्ठा से करीब एक किमी दूर तालपाल के पास खेत में उड़ीसा प्रांत से आए दर्जनों श्रमिक ईंट पाथने का काम...