बगहा, मई 25 -- बेतिया। पीएम विश्वकर्मा योजना के वैसे लाभुक जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन करते समय अज्ञानता के कारण बैंक से क्रेडिट लेने वाले कॉलम में "नो" लिख दिया है उनको अब किस्तों की राशि मिलने में परेशानी हो रही है। ऐसे आवेदकों को अपने आवेदन की त्रुटि को सुधारने के लिए एक और मौका प्रदान किया गया है। कई ऐसे भी आवेदक हैं जिनका चयन इस योजना के द्वारा होने के बाद उनको 15000 रुपए की टूल्स किट भी मिल गया है लेकिन आवेदन में की गई त्रुटि के कारण अब उन्हें संबंधित बैंक से किश्तवार राशि लेने में काफी परेशानी हो रही है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए आवेदन सुधार का एक और मौका प्रदान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...