सहरसा, नवम्बर 18 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के हकपाडा निवासी मो अरवाज ने धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया है ।पीडित ने बताया कि वह 14 नवंबर को दोपहर 2:अपने ही घर के समीप मस्जिद से पिता मो ईसराईल साथ नमाज पढ़ कर आ रहा था। घर के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाये मो शमशेर, मो गुलशेर, मो बबलू, मो आर्यन, मो ओवेस, मो अफसिल सहित अन्य अपने साथ में हथियार लाठी डंडा, से लेश होकर घेर लिया। गालीगलौज करने लगा। मो शमशेर जान से मारने का आदेश दिया। सभी मिल कर मारपीट, जान मारने की नियत से पिता को गमछा लपेट कर खींचने , रूपया छिनतई करने लगा। पीडित के आवेदन पर सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...