गाज़ियाबाद, फरवरी 13 -- गाजियाबाद। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में रिक्त पड़े भूखंड खरीदने के लिए 17 फरवरी को नीलामी होगी। इसमें बोली लगाने के लिए आवेदन करने वालों के पास सिर्फ शुक्रवार का ही दिन है। इसके बाद कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में 230 से अधिक भूखंड रिक्त पड़े हैं। इन्हें नीलामी में शालित किया जा रहा है। इसमें आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक भूखंड शामिल है। प्राधिकरण ने नीलामी के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी रखी थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 14 फरवरी कर दिया। ऐसे में शुक्रवार को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है। इसके बाद कोई आवेदन नहीं लिया जाएगा। शुक्रवार तक आवेदन करने वाली ही 17 फरवरी को लोहियानगर में होने वाली नीलामी में शामिल होकर बोली लगा सकेंगे। बता दें कि इस बार प्राधिकरण ने इंदिरापुरम वि...