मोतिहारी, जुलाई 22 -- सिकरहना। अगले वर्ष 2026 में हज पर जाने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया जारी है। आवेदन देने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक है। हज कमेटी के प्रशिक्षक व अभिनंदन समिति ढाका के संयोजक मिन्हाजुल हक चम्पारणी व संयोजक आलम फिरोज ने बताया कि हज इस्लाम के पांच अरकान में से एक अहम अरकार है। ये हर उस मुसलमान पर फर्ज है, जो इसकी क्षमता रखता है। हज फर्ज होने के बावजूद अगर कोई मुसलमान हज नहीं करता है तो ये उसके लिए बड़ी महरूमी की बात है। ढाका जामा मस्जिद में हाजियों के अभिवादन में आयोजित एक समारोह में शिवहर सदर अस्पताल के सीएस डॉ रिजवान राशिद ने कहा कि हज नौजवानों की इबादत है क्योंकि व्यक्ति उस समय सेहतमंद होता है। उन्होंने हज के प्रति लोगों के घटते हुए रूझान पर चिंता जतायी। संयोजक चम्पारणी ने बताया कि वर्ष 2026 में भारतीय हज कमेटी ने हाजि...